बेमेतरा:- ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता और बाबा गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
बेमेतरा:- ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता और बाबा गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
विधायक दीपेश साहू ने किया आत्मीय स्वागत, क्षेत्रीय विकास को लेकर हुई सार्थक चर्चा
मेघू राणा बेमेतरा। बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित बालक हाई स्कूल मैदान में आयोजित ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं बाबा गुरु घासीदास जयंती महोत्सव में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिँह के आगमन पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने हेलीपैड पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। विधायक ने क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं, अधोसंरचना विकास, किसानों, युवाओं, महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं से जुड़े विषयों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश तेज़ी से सर्वांगीण विकास की दिशा में अग्रसर है। राज्य सरकार किसान, नौजवान, युवा साथी, महिला वर्ग एवं बेरोजगार युवाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, कृषि को लाभकारी बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है। इन योजनाओं का सीधा लाभ आमजन तक पहुंचे, इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, पंथी कलाकार एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।