*कठिया प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कठिया टाइटन बनी विजेता*

*कठिया प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कठिया टाइटन बनी विजेता*

 *कठिया प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कठिया टाइटन बनी विजेता*
प्रेस विज्ञप्ति
 *कठिया प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, कठिया टाइटन बनी विजेता* 
विगत छह वर्षों से निरंतर आयोजित की जा रही कठिया प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी दिसंबर माह के अंतिम शनिवार एवं रविवार को सफलतापूर्वक किया गया। इस प्रतियोगिता में गांव की कुल छह टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रोमांचक मुकाबलों के बाद हेमंत वर्मा एवं महावीर धुव की टीम कठिया टाइटन ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर प्रतियोगिता में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं तिलक बघेल एवं पवन वर्मा की टीम कठिया इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के अवसर पर लेखु सेन (सभापति, जनपद पंचायत तिल्दा), भुनेश्वरी दाउलाल पाल (सरपंच), अशोक बांधे (उप-सरपंच), ललित वर्मा (सोसायटी अध्यक्ष), डोमार सिंह वर्मा (शिक्षक), कुमार जांगड़े, रिसब्या वर्मा, अशोक वर्मा, राम वर्मा, हारून साहू सहित सभी छह टीमों के खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने खेल भावना के साथ मित्रवत व्यवहार कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अपने पुराने खेल दिनों को याद कर भावुक व प्रसन्न दिखाई दिए। प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम के खिलाड़ी धन्ना साहू के छत्तीसगढ़ आरक्षक पुलिस बल, जिला बलौदा बाजार में चयन होने पर सभी उपस्थित जनों ने उन्हें बधाई दी एवं विशेष रूप से सम्मानित किया। कठिया प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता ने न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया, बल्कि गांव में आपसी भाईचारे, सौहार्द एवं खेल संस्कृति को भी मजबूत किया। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3