*“उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु संकुल कार्यालय तिल्दा में संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक”*
*“उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु संकुल कार्यालय तिल्दा में संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक”*
विकासखंड संकुल स्रोत कार्यालय तिल्दा में उल्लास राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा की तैयारी एवं संचालन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षक नरोत्तम ध्रुव, चित्रसेन वर्मा तथा शिव बर्मन विशेष रूप से उपस्थित रहे जिन्होंने परीक्षा संचालन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में विकासखंड के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठक बड़ी संख्या में शामिल हुए और आगामी परीक्षा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि उल्लास मूल्यांकन परीक्षा 7 दिसंबर, दिन रविवार को आयोजित की जाएगी, जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए जागरूक करने एवं सम्मिलित करने हेतु विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा घर-घर जाकर पीला चावल देकर निमंत्रण देने की परंपरा निभाई जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली भी निकाली जाएगी।बैठक में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने वाले शिक्षकगण युधिष्ठिर बुड़ेक, कांत कुमार, शांता पठारे,दिनेश कुमार साहू, परस देवांगन, जितेंद्र नेताम तथा सरिता वर्मा ने परीक्षा की सफल आयोजन हेतु आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह बैठक आगामी उल्लास मूल्यांकन परीक्षा को व्यवस्थित, सफल एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई।