बेमेतरा:- सत्य, अहिंसा और समानता से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव” :- विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- सत्य, अहिंसा और समानता से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव” :- विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- सत्य, अहिंसा और समानता से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव” :- विधायक दीपेश साहू
बेमेतरा:- सत्य, अहिंसा और समानता से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव” :- विधायक दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा। आज प्रगति शील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बहुनावागांव बेमेतरा द्वारा परम पूज्य गुरु घांसी दास जी के जयंती के अवसर पर जयंती समारोह एवं विशाल सतनाम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l जिसमे बहु नवागांव स्थित सतनाम भवन मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए l विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित रहे l सर्वप्रथम विधायक साहू सहित अतिथियों ने सतनाम धर्म के प्रतिक जैतखाम की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया और सतनामी समाज के सुख शांति और समृद्धि की कामना की l इसके साथ ही उन्होंने ध्वजा रोहण कार्यक्रम मे भी शामिल हुए l और समस्त जिले और प्रदेश वासियो को बाबा गुरु घांसी दास जी की जयंती की बधाई एवं शुभकामनायें दी l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दीपेश साहू ने कहा कि गुरु घासीदास जी केवल एक संत ही नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने ऐसे समय में समाज को सत्य, अहिंसा और समानता का मार्ग दिखाया, जब समाज अनेक प्रकार की कुरीतियों और भेदभाव से ग्रस्त था। गुरु घासीदास जी का अमर संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज भी समाज को जोड़ने और मानवता की रक्षा करने का सशक्त सूत्र है विधायक साहू ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने जाति, ऊँच-नीच और छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज बुलंद कर समाज को नई दिशा दी। उन्होंने लोगों को आत्मसम्मान, नैतिकता और परिश्रम के महत्व से परिचित कराया। आज आवश्यकता है कि हम सभी उनके विचारों को केवल स्मरण तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने आगे कहा कि सामाजिक समरसता और
 आपसी भाईचारा ही किसी भी राष्ट्र की मजबूती की नींव होते हैं। गुरु घासीदास जी के आदर्शों पर चलकर ही एक सशक्त, शिक्षित और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है। विधायक साहू ने युवाओं से आह्वान किया कि वे गुरु घासीदास जी के विचारों से प्रेरणा लेकर शिक्षा, सेवा और संस्कार के मार्ग पर आगे बढ़ें तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
सम्बोधन के अंत मे उन्होंने आयोजन समिति को इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक ऊर्जा और जागरूकता का संचार करते हैं।

कार्यक्रम मे पार्षद पंचूराम साहू, पार्षद राजकुमार खांडे, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रेवा राम निषाद,योगेश वर्मा, गोलू कोशले,कमलेश वर्मा, सरपंच परमेश्वर साहू, अर्जुन ठाकुर, अध्यक्ष राजा लाल बंजारे, लखन लाल टोंन्ड्रे कुंजराम टोंड्रे, प्रेमदास दोहरे,देवीचंद डेहरे, हिरऊ जांगड़े, कमलेश डिंडे, राजकुमार सोनवानी, सत्यनारायण, राजेंद्र घृतलहरे सहित समस्त सतनामी समाज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनाम समाज के अनुयायी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3