*प्रीतपाल,नरेश ने किया पदभार ग्रहण। किसानों में दिखा उत्साह।*
अर्जुन्दा - काफी कयासों के बाद सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अध्यक्ष की घोषणा होते ही कयासों का दौर थम गया।जिसके बाद नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन व उपाध्यक्ष नरेश यदु ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय पहुंचे जहां पहुंचते ही बाजे गाजे और फटाखे के साथ नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष का जबरदस्त स्वागत किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने बालोद,दुर्ग, बेमेतरा जिले के हजारों हजार कार्यकर्ता के समक्ष पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर राज्य पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू,जागेश्वर साहू,मंत्री यज्ञदत्त शर्मा,प्रदेश मंत्री भाजपा जितेंद्र वर्मा,पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक,महापौर अलका बाघमार,जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, सभापति श्याम शर्मा, छत्तीसगढ़ आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक शिव चंद्राकर जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर सहित तमाम सत्ता पक्ष एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस गौरवशाली क्षण में नवनियुक्त उपाध्यक्ष नरेश यदु मिले दायित्व के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह,संगठन महामंत्री पवन साय,सहकारिता मंत्री केदार कश्यप सहित संगठन के तमाम नेताओं का आभार व्यक्त करते हुवे।किसानों के बीच रहकर किसानों को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाते हुवे सबका साथ सबका विकास की भावना से काम करने का भरोसा दिलाया।श्री यदु ने अपने दिवंगत नेता हेमचंद यादव को याद कर उनके बताए ईमानदारी,सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने की बात कहते हुवे भावुक हुवे।
वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने अपने उद्बोधन में किसानों के अच्छे दिन आने की बात कहते हुवे कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपने बेहतर कार्यों के लिए ठाकुर प्यारे अवार्ड से सम्मानित किया जाना ये आप सबकी कार्यक्षमता का परिणाम है।हम सब कांग्रेस द्वारा सहकारिता का जो बुरा हाल किया गया उसे मिलकर फिर से छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि भारत के नक्शे में दुर्ग सहकारिता को आदर्श के रूप में सशक्त बनाएंगे।श्री बेलचंदन ने मंच के माध्यम से कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई।
इस अवसर पर बालोद दुर्ग बेमेतरा के प्राधिकृत अध्यक्ष,प्रबंधक सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे