*खेल में मैदान के अंदर प्रतिद्वंदी रहे मैदान के बाहर मित्र,,,हर हार जीत की प्रेरणा भी देती है- सौरभ*
*खेल में मैदान के अंदर प्रतिद्वंदी रहे मैदान के बाहर मित्र,,,हर हार जीत की प्रेरणा भी देती है- सौरभ*
बालोद । युवाओं को मनोरंजन हेतु एवं युवाओं के बीच खेल और आपसी मेलभाव को प्रमुख रखते हुए बालोद ब्लाक के ग्राम खपरी (लाटाबोड़) में स्वर्गीय वरुण चंदेल की स्मृति में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया इस आयोजन में आसपास के अंचलो से 16 टीमो ने भाग लिया जिसमें मुजगहन के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर ग्राम पेंड्री की टीम रही तृतीय स्थान पर ग्राम धौराभाटा रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो नेता सौरभ जैन और विशेष अतिथि के रूप में सरपंच टकेेशवर कुंजाम रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि सौरभ जैन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल हमेशा हार जीत का होता है एक टीम जीत जाती है दूसरी हार जाती है पर हारी हुई टीम को इस हार से सर्वेष्ठ करने की प्रेरणा भी मिलती है खेल के साथ साथ हमे एक बात और सीखने मिलती है कि हम टीम भावना और अनुशासन के साथ खेले और भाईचारा निभाये हम मैदान के अंदर एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे पर मैदान के बाहर मित्रवत व्यवहार रखे सरपंच तकेश्वर कुंजाम ने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए आगामी सालो में और बेहतरीन प्रतियोगिता कराने हर सम्भव मदद की बात कही समापन अवसर पर ग्राम खपरी के आशुतोष कौशिक उपसरपंच टोमन कुंजाम, उकचंद निर्मलकर, मोहित नेताम , आयोजक समिति के वरिष्ठ संजय जांगड़े, छन्नू मार्कण्डेय, तरुण टंडन और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।