स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के स्मृति में श्री राम ट्रॉफी के चौथे दिन ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिहार व महाराष्ट्र के मध्य खेला गया
श्रीराम ट्रॉफी ग्रुप बी के पहले क्वार्टर फाइनल में बिहार ने एक तरफा मुकाबले में महाराष्ट्र को 91 रनों से हराया
डॉडी लोहारा में चल रही स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के स्मृति में श्री राम ट्रॉफी के चौथे दिन ग्रुप बी के क्वार्टर फाइनल मुकाबला बिहार व महाराष्ट्र के मध्य खेला गया बिहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज 35 रन रोहित 37 रन वह गोलू मिश्रा 24 रन की बदौलत व बाकी खिलाड़ियों के छोटे-छोटे प्रयासों से 25 ओवरों में 203 का विशाल स्कोर खड़ा किया व महाराष्ट्र को 204 रनों की चुनौती दी लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने शुरू से ही विकट का पतन होता गया हालांकि महाराष्ट्र के श्रेष्ठ चौरसिया ने उम्दा पारी खेलते हुए अपनी टीम को 48 रन का योगदान दिया फिर भी वह अपनी टीम को हर से नहीं बचा पाए
मैन ऑफ द मैच
आज के मैन ऑफ द मैच बिहार के ऑलराउंडर गोलू मिश्रा है उन्होंने बल्लेबाजी से 24 रन बनाए वह गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए
आज के अतिथि
आज मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ
अतिथि के रूप में भाजपा मंडल डीडी लोहारा की अध्यक्ष कुसुम शर्मा उपस्थित रही उन्होंने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
पुरस्कार वितरण
मैच समाप्ति पश्चात मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरण बालोद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश यादव एवं नगर पालिका के वर्तमान उपाध्यक्ष कमलेश सोनी के हाथों प्रदान किया गया
वही आज के अंपायर के रूप में सपन कवडे वह हिमाचल साहू थे कंमेट्री की जिम्मेदारी अनिल चोपड़ा ने संभाली थी वह स्कोरर की जिम्मेदारी इश्हक हुसैन फरीद सिद्दीकी व अजय ने बखूबी निभाया
आज मैच के दौरान उनकी उपस्थिति रही डीडी लोहारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय पार्षद ममता यादव वही बालोंद से कमल पंमपालिया पलक ठाकुर विनोद जैन बृजेश गुप्ता रवि प्रकाश पांडे संतोष पाठक व संस्था की ओर से अध्यक्ष मोहन निषाद उपाध्यक्ष जसराज शर्मा उत्तम मालकर जीवाराखन कोमाया दिलीप बाफना अमित दिल्लीवा निखिल शर्मा सुमित शर्मा मनोज शर्मा राशिद खानसर नमन शर्मा लोकेंद्र ठाकुर राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे प्रतिदिन की तरह आज भी लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम खचाखच भरा रहा
कल का मैच ग्रुप बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल का मुकाबला राजधानी दिल्ली वर्सेस विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य होगा उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी धीरेंद्र टाक ने दी