बेमेतरा:- आदर्श ग्राम सिरसा जिला बेमेतरा पंथी पार्टी की शानदार प्रस्तुति बीजापुर बस्तर में*
मेघू राणा बेमेतरा।18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती के पावन अवसर पर ग्राम सिरसा जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ की गुरु ज्ञान पंथी नृत्य सेवा समिति लगातार 40 वर्षों से अपना कला के द्वारा बाबा जी के संदेशों को छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में प्रस्तुति देते आ रहा है इसी कड़ी में 18 दिसंबर 2025 को आज बीजापुर में गुरु ज्ञानपंथी नृत्य सेवा समिति द्वारा जबरदस्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें बीजापुर नगर भ्रमण सहित पूरे बीजापुर में बाबा जी के संदेशों को रैली के द्वारा शानदार प्रस्तुति करते हुए प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर गुरु ज्ञानपंथी नृत्य सेवा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिरी, गायक फूलचंद मिरी कलाकार, मोहन टंडन ,भारत ,रामायण चेलक ,
हरि शंकर महिलांगे ,जगमोहन
डहरिया, राकेश डहरिया , मेंहतर मिरी अघनु मिरी ,गोविंद टंडन खेलावन मिरचंडे, रोहित ,सुरेश मिरी साहेब दास मिरी,केशलाल , पिंटू भारती,संतोष, द्वारा शानदार प्रस्तुति बीजापुर में दिया।