सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार रायपुर में गणित मेला का आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि श्री एम . के .वरू(भूतपूर्व प्राचार्य), श्री बी,पी, त्रिपाठी (साइंस कालेज के शिक्षक),श्री वल्लभ लाहोटी ( मां सरस्वती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष),श्री परमानंद निषाद (ज्ञान सरिता स्कूल के शिक्षक)श्री लक्ष्मण राव मगर(सरस्वती शिक्षा संस्थान के प्रादेशिक सचिव), श्री उदय रावले(सरस्वती शिशु मंदिर देवेन्द्र नगर के भूतपूर्व प्राचार्य), श्री गौरीशंकर कटकवार (छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत प्रमुख), श्रीमती उत्तरा वर्मा (कन्या विभाग के प्राचार्या), श्री गिरीश चंद्र वर्मा (बालक विभाग के प्राचार्य) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।उसके बाद भैय्या बहनो द्वारा गणित पर आधारित भाषण, पहाड़ा, संख्या 100 से लेकर संख्या 01 तक उल्टी गिनती, संख्या 01 से संख्या 20 तक वर्ग , रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, माडल, चार्ट, व्यंजन प्रतियोगिता आदि विषयो में भैय्या बहनो ने रुचि पूर्वक भाग लिया। उसके बाद अतिथियो ने भी अपने उद्बोधन में गणित के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। गणित दिवस आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रो के मन में बैठे गणित के डर को दूर करना था।इस आयोजन के माध्यम से छात्रो को कई चीजे बताई गई उन्हें सरल तरीके से गणित के सूत्रो को याद करने के साथ ही इन्हें अपने दिनचर्या में उतारने के बारे में भी बताया गया
छात्रो ने रोचक तरीके से बताई गई इन चीजो को बारीकी के साथ समझा। कार्यक्रम के अंत में कन्या विभाग के प्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापित कर समापन किया गया।यह गणित दिवस प्राचार्य के मार्गदर्शन से गणित प्रमुख श्रीमती ज्योति देवांगन दीदी, सहप्रमुख श्री नेतराम शर्मा आचार्य, श्रीमती अनामिका कटकवार दीदी,लिकेशवरी, गणित परिषद के समस्त भैय्या बहनो द्वारा सम्पन्न किया गया।