बिलासपुर लॉन्ड्री एंड ड्राई क्लीनर्स संगठन के अध्यक्ष अजय रजक बनाए गए बिलासपुर लॉन्ड्री एंड ड्राई क्लीनर्स संगठन की आवश्यक बैठक
बिलासपुर लॉन्ड्री एंड ड्राई क्लीनर्स संगठन के अध्यक्ष अजय रजक बनाए गए बिलासपुर लॉन्ड्री एंड ड्राई क्लीनर्स संगठन की आवश्यक बैठक बिलासपुर बैसवारा रजक समाज भवन एवं तार बहार रजक समाज सामुदायिक भवन में आवश्यक बैठक रखी गई थी
जिसमें सभी लॉन्ड्री व्यवसाय भाइयों की ओर से अजय रजक को सभी के सहमति से अध्यक्ष बनाया गया एवं सभी पदाधिकारी का भी सहमति से बनाया गया संगठन की बैठक उद्देश्य यहां था संगठन का पंजीयन एवं रेट लिस्ट तैयार करना एवं एवं लॉन्ड्री संगठनों का सरकार की तरफ से योजना का लाभ मिल सके यह आवश्यक बैठक छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रहलाद रजक जी इस बैठक में उपस्थित हुए और उनके उपस्थिति में ही सभी पदाधिकारी का गठन किया गया और सभी सामाजिक बंधु एकता का परिचय दिए और संगठन को आगे बढ़ने का सहमति दिए जिसमें उपाध्यक्ष सुनीत रजक लक्ष्मी रजक उपाध्यक्ष रोहित रजक कोषाध्यक्ष सूर्यकांत निर्मलकर सहसचिव सुदर्शन रजक सचिव बब्बू रजक सा कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक बाबा रजक एवं संरक्षक रमेश रजक राजू रजक बनाए गए एवं सभी अधिकारियों गण एवं सदस्यगण संगठन को मजबूत करने का मिलजुल कर काम करने का साथ देने का निर्णय लिया गया एवं रजक गुड्डी के विषय में भी चर्चा की गई