*एनएसएस के समापन शिविर में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर**एनएसएस को बताया नेतृत्व और चरित्र निर्माण की पाठशाला*
*एनएसएस के समापन शिविर में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर*
*एनएसएस को बताया नेतृत्व और चरित्र निर्माण की पाठशाला*
*बालोद :-* शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघमारा के एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य आयोजन ग्राम सुन्दरा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में श्रीमती चंद्राकर ने स्वयंसेवकों द्वारा सात दिनों तक किए गए सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का सबसे सशक्त माध्यम है। यह चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता के विकास की पाठशाला है। सेवा का संकल्प लेकर युवा न केवल अपना व्यक्तित्व निखारते हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने ग्राम स्वच्छता, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता और जल संरक्षण जैसे विभिन्न सामाजिक सरोकारों पर कार्य किया गया। समापन समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राचार्य, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से लता चुरेंद्र सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, छगन देशमुख अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति सांकरा, महेन्द्र पिपरिया उपसरपंच, मुरारी लाल ग्राम पटेल, हरि देशमुख अध्यक्ष शास प्राथ एवं माध्य शाला सांकरा, राजेश भंडारी कार्यक्रम संयोजक, एस बेक प्राचार्य कार्यक्रम संरक्षक एवं समस्त शिक्षक व विद्यार्थीगण शामिल रहे।