*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर और जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर के प्रयासों से संवरेगी नौनिहालों की पाठशाला*
*78 आंगनबाड़ियों के कायाकल्प के लिए 76:84 लाख रुपये स्वीकृत*
*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर और जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर के प्रयासों से संवरेगी नौनिहालों की पाठशाला*
*बालोद :-* जिले गुण्डरदेही विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के सर्वांगीण विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत हेतु शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर और जनपद अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम चंद्राकर के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र की 78 आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत कार्य के लिए 76 लाख 84 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति महिला एवं बाल विकास परियोजना गुण्डरदेही के लिए प्राप्त हुई है। इस बड़ी उपलब्धि से न केवल आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति सुधरेगी, बल्कि वहां आने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को एक सुरक्षित और बेहतर वातावरण मिल सकेगा। लंबे समय से क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी भवनों की हालत जर्जर थी, जिससे बच्चों की शिक्षा और पोषण कार्यक्रमों में असुविधा हो रही थी। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर और जनपद अध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद्राकर लगातार शासन-प्रशासन के समक्ष इन भवनों के जीर्णोद्धार की मांग रख रहे थे। उनके प्रयासों और सक्रियता के कारण अब बजट को मंजूरी मिल गई है। इसकी कुल स्वीकृत राशि 76 लाख 84 हजार तथा लाभान्वित आंगनबाड़ी केंद्र 78 आंगनबाड़ी भवन है जिसके तहत भवनों की मरम्मत, रंग-रोगन और आवश्यक सुधार कार्य किए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमारे नौनिहालों को एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले। आंगनबाड़ी केंद्र उनके विकास की पहली सीढ़ी हैं। मरम्मत कार्य पूर्ण होने से बच्चों को बैठने और खेल-कूद के लिए बेहतर जगह मिलेगी। इन 78 आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प की खबर से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। स्थानीय निवासियों ने इस सकारात्मक पहल के लिए तारणी चंद्राकर और पुरुषोत्तम चंद्राकर का आभार व्यक्त किया है।