*ग्राम कोसा और सिर्री में पंथी नृत्य प्रतियोगिता का हुआ**जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर; कलाकारों का बढ़ाया हौसला*

*ग्राम कोसा और सिर्री में पंथी नृत्य प्रतियोगिता का हुआ**जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर; कलाकारों का बढ़ाया हौसला*

*ग्राम कोसा और सिर्री में पंथी नृत्य प्रतियोगिता का हुआ**जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर; कलाकारों का बढ़ाया हौसला*
*ग्राम कोसा और सिर्री में पंथी नृत्य प्रतियोगिता का हुआ*
*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर; कलाकारों का बढ़ाया हौसला*
       *बालोद :-* बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम सिर्री और ग्राम कोसा में आयोजित भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुईं। इस दौरान कलाकारों की ओजस्वी प्रस्तुतियों ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विभिन्न ग्रामों से आई पंथी टोलियों ने मांदर की थाप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। सफेद धोती और घुंघरू पहने कलाकारों ने जब पिरामिड बनाकर बाबा जी के जयकारे लगाए, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
*सत्य ही मानव का आभूषण है - तारणी चंद्राकर*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि पंथी नृत्य केवल एक कला नहीं, बल्कि बाबा गुरु घासीदास जी के 'मनखे-मनखे एक समान' के संदेश को जीने का माध्यम है। आज की युवा पीढ़ी जिस तरह अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेज कर रख रही है, वह सराहनीय है। कलाकारों की ऊर्जा और अनुशासन देख कर गर्व की अनुभूति होती है। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दलों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टोलियों को स्मृति चिन्ह और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। कलाकारों द्वारा बनाए गए बहुमंजिला पिरामिड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। मांदर और झांझ की जुगलबंदी ने दर्शकों में जोश भर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण कांति सोनेश्वरी सभापति जिला पंचायत बालोद, संध्या मनोज सदस्य जनपद पंचायत गुण्डरदेही, संजय बारले अध्यक्ष जिला सतनामी समाज बालोद, संजय जोशी जिला सतनामी समाज महासचिव, नीलकंठ टंडन ब्लॉक अध्यक्ष सतनामी समाज गुण्डरदेही, निर्मला पाटिल ब्लॉक उपाध्यक्ष सतनामी समाज गुण्डरदेही, भारती देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत सिर्री, महेन्द्र कुमार सोनवानी अठगंवा अध्यक्ष, राजेन्द्र चंद्राकर पूर्व सरपंच कोसा, कुणाल सिंह युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तह सतनामी समाज गुण्डरदेही ,वरिष्ठ नागरिकगण और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3