तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा सहकारी समिति भवन में आंगनवाड़ी भवन बनाने का विरोध दिया गया ज्ञापन।
तिल्दा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 945 जो कि पिछले 45 वर्ष से वार्ड क्रमांक 18 शिक्षक कॉलोनी तिल्दा में कर्मचारी भवन के पास संचालित हो रहा है जहां नगर पालिका का टैक्स भी समय पर जमा किया जा रहा है, नगर पालिका के तहत उक्त समिति प्रांगण में वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण का आदेश जारी हुआ है इसके विरोध में किसानों ने एसडीएम,तहसील एवं नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया,और उक्त आंगनबाड़ी भवन को दूसरी जगह बनाने की मांग की गई जिससे किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि उक्त सहकारी समिति तिल्दा में पिछले 45 वर्षों से उसी जगह पर ही संचालित हो रही है और किसानों ने बड़ी मेहनत से उक्त जगह को सहकारी समिति के लिए चयनित कर रखा हुआ है जहां पर आंगनबाड़ी भवन बनाने आदेश जारी किया गया है।
उक्त आदेश को निरस्त करने की मांग को लेकर सहकारी समिति तिल्दा के अध्यक्ष मनहरण वर्मा पूर्व अध्यक्ष द्वय गजानंद वर्मा , सुरेश वर्मा, राजेंद्र वर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा, दिलीप वर्मा, लालू वर्मा ,ओमठाकुर ,गोवर्धन यदु, पवन बघेल, सहित समिति प्रबंधक भुवन साहू आदि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा है,
साथ ही एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार राम प्रसाद बघेल एवं नगर पालिका सीएमओ अनीश ठाकुर ने आश्वासन देते हुए कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। आंगनबाड़ी भवन के लिए दूसरी जगह का चयन किया जा रहा है।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा ने भी आश्वासन दिया है कि किसानों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा, वार्ड में ही दूसरी जगह आंगनबाड़ी भवन बनाने जगह चयन किया जा रहा है।