संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य सफल आयोजन...वनांचल के खिलाड़ियों ने दिखाया अपनी प्रतिभाओं का जौहर...
प्रेस विज्ञप्ति
संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य सफल आयोजन...
वनांचल के खिलाड़ियों ने दिखाया अपनी प्रतिभाओं का जौहर...
मुख्य अतिथि श्री तुलसी कौशिक जी (निज सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) व प्रमुख अतिथि श्री रूपसिंग मंडावी जी (अध्यक्ष छ. ग. राज्य जनजातिय आयोग, छत्तीसगढ़ शासन) ने खेल प्रतिभाओं को किया सम्मानित...
मोहला//- संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य सफल आयोजन ग्राम- माटकसा, संकुल केंद्र- शेरपार में संपन्न हुआ। खेल का उद्घाटन श्रीमती जया मंडावी (सरपंच ग्राम पंचायत- शेरपार) ने गोला फेंक कर किया उद्घाटन जिसमें बच्चों,पालकों व शिक्षकों ने भी दिया अपना-अपना योगदान।
संकुल स्तरीय खेल कार्यक्रम में गोला फेंक, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, गोली चम्मच, 80 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, खो-खो, रस्साकसी,पैदल चाल व कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन।
प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक शाला माटकसा प्रथम स्थान व प्राथमिक शाला बिटेझर व चंदनबिरही संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक वर्ग में माध्यमिक शाला-माटकसा प्रथम व माध्यमिक शाला शेरपार द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चैंपियन प्राथमिक वर्ग में पीयूष कुमार रावटे शासकीय प्राथमिक शाला-माटकसा, चैंपियन माध्यमिक वर्ग में नमन गोटी माध्यमिक शाला-माटकसा प्रथम व बालिका वर्ग में रश्मि भुआर्य माटकसा प्रथम स्थान पर रही। पैदल चाल महिला वर्ग में श्रीमती आरती साखरे मैडम प्रथम व त्रिलोका बढ़ाई स्वास्थ्य कार्यकर्ता-बिटेझर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- तुलसी कौशिक (निज सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) व प्रमुख अतिथि रूपसिंग मंडावी (अध्यक्ष छ. ग. राज्य जनजातीय आयोग छत्तीसगढ़ शासन), अध्यक्षता- श्रीमती जया मंडावी (सरपंच ग्राम पंचायत- शेरपार), विशिष्ट अतिथि- दिलीप वर्मा (जिला अध्यक्ष- भाजपा मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी), राजू टांडिया (सांसद प्रतिनिधि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र), डॉ. रामविजय शर्मा (पूर्व तहसीलदार), लखन लाल कलामें व नरसिंग भंडारी (जिला पंचायत सदस्य), तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा), लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम (अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा), जे. आर. ठाकुर (पुलिस अधीक्षक), डी. आर. ठाकुर (डिप्टी कलेक्टर), आशुतोष माथुर (युवा समाजसेवी व संचालक माथुर सिनेप्लेक्स-दल्ली राजहरा), छगन साहू (दुर्ग संभागीय अध्यक्ष पत्रकार संघ), श्रीमती निर्मला ठाकुर (संकुल प्राचार्य-शेरपार), राजेश पटेल,पवन गुप्ता, किशन यादव,दीपक सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों को वनांचल की प्रसिद्ध मांदरी नृत्य दल ग्राम-हितापठार के कलाकारों द्वारा मुख्य मार्ग से होते हुए खेल मैदान तक जोरदार अभूतपूर्व स्वागत किया गया, जिसे देखने विशाल जन सैलाब उमड़ा।
खेल प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि- तुलसी कौशिक (निज सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) ने खिलाड़ियों व ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अंतिम छोर में बसे वनांचल ग्राम- माटकसा में प्रतिस्पर्धी खेल शारीरिक और मानसिक, सामाजिक और व्यक्तिगत दोनों ही रूपों में अनेक लाभ प्रदान करते हैं, यह शारीरिक प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं। मानसिक व भावनात्मक कौशल विकसित करते हैं। सामाजिकता को बढ़ावा देते हैं, मूल्यवान जीवन कौशल सीखने हैं और पहचान और व्यक्तिगत उपलब्धि की भावना प्रदान करते हैं साथ ही मुख्यमंत्री- विष्णु देव सरकार के सुशासन में खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही सभी वर्गों के हितों में लगातार कार्य किया जा रहा है ताकि छत्तीसगढ़ खुशहाल हो और छत्तीसगढ़ का चौमुखी विकास संभव हो सके। ग्राम- माटकसा द्वारा दिए गए मांगपत्र को बहुत जल्द पूरा करने का आश्वासन मुख्य अतिथि द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि- रूप सिंह मंडावी जी (छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन) ने संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी वनांचल जिला- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के खेल सम्मान समारोह में आकर मैं अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा हूं तथा आदिवासियों की विकास व उत्थान हेतु में सदैव प्रयासरत रहूंगा। खेल खेलने से शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा भी कई लाभ प्राप्त होते हैं जिनमें आत्मसम्मान में सुधार, संचार कौशल, दूसरों के प्रति सम्मान शामिल है। खेल खेलने के फायदे सिर्फ शारीरिक परिणाम तक सीमित नहीं है। बच्चों को खेलकूद के साथ पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही जिससे कि हमारे वनांचल के बच्चे भी खेल के साथ-साथ नौकरी में भी आगे बढ़कर हमारे गांव, राज्य व देश में अपना नाम रोशन कर सके।
कार्यक्रम को दिलीप वर्मा (भाजपा जिलाध्यक्ष मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी) की ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कोई हारता है कोई जीतता है जीतने वालों को सम्मान मिलता है लेकिन हारने वाले भी कभी हतोत्साहित न होकर आने वाले वर्षों में ज्यादा से ज्यादा मेहनत करके विजेता बने यही शुभकामनाएं देता हूं। बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करें यही कामना करता हूं।
कार्यक्रम को जे. आर. ठाकुर (पुलिस अधीक्षक) में भी संबोधित करते हुए कहा कि खेल व खेलकूद छात्रों को एक पूर्ण व्यक्तित्व बनाने में मदद करते हैं जो आदमी विश्वास और दृढ़ता के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं, वे हमेशा सफलता को प्राप्त करते है। अपने जीवन के संघर्षों को बच्चों के साथ साझा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशुतोष माथुर (युवा समाजसेवी- दल्ली राजहरा) ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं इन्हें संवारने व सुयोग्य बनाने में शिक्षकों की महती भूमिका रहती है। वनांचल के बच्चों द्वारा टॉकीज में आज तक फिल्म नहीं देखे है बोलने पर माथुर सिनेप्लेक्स के संचालक आशुतोष माथुर ने कहा कि जब भी बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक व वैज्ञानिक सोच वाली फिल्म लगेगी, तब सभी बच्चों के लिए एक दिन एक शो निशुल्क फिल्म दिखाया जाएगा।
खेल कार्यक्रम को तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा), लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम (अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा) व राजू टांडिया (सांसद प्रतिनिधि मानपुर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र) ने संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने वाले समस्त ग्रामवासियों, शिक्षकों व वालिंटियर साथियों को बधाई व शुभकामनाएं दिया तथा खेल के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा, प्रेम व्यवहार व एकजुटता बनी रहती है, जिससे समाज में समग्र विकास की भावना जागृत होती है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- तुलसी कौशिक (निज सहायक मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन) व रूपसिंग मंडावी (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन) तथा सभी अतिथियों ने बच्चों को क्रमशः पुरस्कार वितरण किया तथा आदिवासी वनांचल मांदरी टीम-हितापठार को भी सम्मानित किया गया।
दो दिवसीय संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शंकर साहू (प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय शिक्षक फेडरेशन), कुशल कुमार हदगिया (संकुल समन्वयक-शेरपार), अनिल रामटेक (प्रधान पाठक-माटकसा), बेदु राम कृषाण, मुरहा राम सोरी,मोतिन बाई खड़्हा वार्ड पंच, कंगला राम सॉरी,मनराखन गोटी, बहुर सिंह गोटी, मनी राम नेताम पूर्व उपसरपंच, लखन लाल गोटी, तिहारू राम सोरी, श्री राम रावटे, नागसाय खरे, लोकनाथ रावटे, महेंद्र गोटी,नरेश कृषाण,भुनेश्वर कुमार, कामता भंडारी, चंद्रशेखर गोटी, राकेश सिरी,धनराज दुग्गा, बाबूलाल सोरी, कुशल बढ़ाई, सोहन गोटी, गैन्दू गोरे, के साथ शेरपार संकुल केंद्र के शिक्षकगण रमेश सलामे, किशन लाल यदु, रोशनी रामटेके, आरती साखरे, ओगेश चिडा, ज्योति ऊके, श्वेता नामदेव, कमलकांत नेताम, आधार सिंह कुमेटी, महेश चंद्र भट्ट, संजय देवांगन, विकास अमरिया, सिंग सर व समस्त शिक्षकगण, ग्रामवासियों का प्रमुख योगदान सराहनीय रहा।
उपरोक्त जानकारी शंकर साहू ने दी है।