*नरेश यदु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के उपाध्यक्ष नियुक्त।कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।*

*नरेश यदु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के उपाध्यक्ष नियुक्त।कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।*

*नरेश यदु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के उपाध्यक्ष नियुक्त।कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।*
*नरेश यदु जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के उपाध्यक्ष नियुक्त।कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल।*
*अर्जुन्दा -* छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चल रहे कयासों का दौर सोमवार को थम गया। कुलदीप शर्मा पंजीयक
सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा जारी कार्यालयीन आदेश क्र./निर्वाचन/184/2023/4675, दिनांक 15/12/2023 से जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) के विहित प्रावधानों के अधीन जिला सहकारी बैंक मर्यादित, दुर्ग का प्राधिकृत अधिकारी कलेक्टर, जिला दुर्ग को नियुक्त किया गया था।छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) तथा छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 43-ख के उपनियम (3) के खण्ड (ख) के प्रावधानों के अन्तर्गत गठित छानबीन समिति की बैठक दिनांक 15/12/2025 में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने के लिए दो सदस्यीय अशासकीय व्यक्तियों प्रीतपाल बेलचंदन एवं श्री नरेश यदु की कमेटी गठित करते हुए श्री प्रीतपाल बेलचंदन को अध्यक्ष एवं श्री नरेश यदु को उपाध्यक्ष नामांकित किए जाने की अनुशंसा की गयी है। अतएव उक्त आदेश में संशोधन करते हुए छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 43-ख के तहत् गठित छानबीन समिति की अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1960 की धारा 49 (8) के तहत् अन्य आगामी आदेश तक के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, दुर्ग के बोर्ड की शक्तियों का प्रयोग करने हेतु अशासकीय व्यक्तियों की कमेटी के सदस्यों में से श्री प्रीतपाल बेलचंदन को अध्यक्ष एवं श्री नरेश यदु को उपाध्यक्ष के रूप में नामांकित किया दर्शाया गया।
     सोमवार देर रात जारी सूची की जानकारी मंगलवार की सुबह होते होते क्षेत्र किसानों एवं कार्यकर्ताओं को हो गई। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के उपाध्यक्ष पद हेतू बालोद जिले से नरेश यदु को स्थान मिलने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़ व आतिशबाजी की। 
      कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़कर कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त करने में अपनी महती भूमिका निभाई है। पार्टी में जब उनके मन का ना हो तब भी पार्टी के हर निर्णय को शिरोधार्य मानकर उन्होंने दल की चिंता की।नरेश यदु ने हमेशा ही संगठन की चिंता की इसी का परिणाम रहा कि आज दल ने नरेश यदु जैसे स्पष्ट एवं संगठनात्मक क्षमता के धनी नरेश यदु को मौका दिया है। श्री यदु किसानों के बीच रहकर किसानों के लिए हर कार्य करेंगे यह हम सबको यह पूर्ण विश्वास है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3