*संस्कृत शिक्षकों का पाँच दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न*

*संस्कृत शिक्षकों का पाँच दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न*

*संस्कृत शिक्षकों का पाँच दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न*
*संस्कृत शिक्षकों का पाँच दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न* 
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार विकासखंड स्त्रोत केंद्र द्वारा कक्षा छठवीं से आठवीं तक संस्कृत विषय अध्यापन करने वाले शिक्षकों हेतु शासकीय हाई स्कूल तुलसी, तिल्दा में पाँच दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य नवीन संस्कृत पाठ्यक्रम की प्रभावी समझ विकसित करना तथा शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को अधिक रोचक एवं व्यवहारिक बनाना रहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अरविंद पुष्पकार, सुश्री वंदना शर्मा एवं श्रीमती शोभना वैष्णव द्वारा संस्कृत के नवीन पाठ्यक्रम, शिक्षण विधियों तथा कक्षा कक्ष में उनके व्यावहारिक उपयोग पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रशिक्षकों ने सरल एवं रोचक गतिविधियों के माध्यम से विषयवस्तु को स्पष्ट किया, जिससे शिक्षकों को अध्यापन में नवीन दृष्टिकोण प्राप्त हुआ। पूर्व माध्यमिक शाला पचरी के शिक्षक युगल किशोर वर्मा ने बताया कि यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण अत्यंत सुव्यवस्थित एवं उपयोगी रहा। प्रशिक्षण के दौरान संस्कृत के नवीन पाठ्यक्रम से संबंधित अनेक नई जानकारियाँ प्राप्त हुईं, जो शिक्षण कार्य में प्रत्यक्ष रूप से सहायक सिद्ध होंगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकगण हेमा वैष्णव, जीवनलाल वर्मा, श्रीमती सुनीता वर्मा, संजय यादव, श्रीमती जीरा उपाध्याय एवं विकास शर्मा की विशेष सहभागिता रही। सभी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को ज्ञानवर्धक बताते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। समापन अवसर पर प्रतिभागी शिक्षकों ने आयोजन के लिए जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा एवं विकासखंड स्त्रोत केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया तथा प्राप्त ज्ञान को कक्षा शिक्षण में प्रभावी ढंग से लागू करने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा दी गई l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3