सरस्वती शिशु मंदिर न्यू राजेंद्र नगर में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
रायपुर- शनिवार 6 दिसंबर 2025 को सरस्वती शिशु मंदिर न्यू राजेंद्र नगर में सप्तशती संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अनामिका सिंह एवं अध्यक्षता श्रीमती गायत्री नवरंगे द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमती शोभा गुप्ता एवं श्रीमती कीर्ति परोहा दीदी तथा संयोजिका प्रधानाचार्य श्रीमती संतोषी चंद्राकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने नारी शक्तियों का उल्लेख करते हुए समाज में पांच परिवर्तन के बारे में बताया कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, स्वा का बोध, नागरिक कर्तव्य के बारे में उपस्थित महिलाओं को विस्तृत से जानकारी दिया कार्यक्रम में लगभग 100 माताएं शामिल रही। इस अवसर पर स्कूल के बहनों द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृत परिवेश आभूषण के साथ मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी महिलाओं के लिए काफी आकर्षक रही महिला शक्ति जागरण की इस कार्यक्रम को सभी महिलाओं ने अभूतपूर्व कार्यक्रम की
संज्ञा देते हुए आयोजन समिति को बधाई दिया। कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ी राज गीत से किया गया। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य, आचार्या, समिति सचिव एवं अन्य विद्यालय की दीदीयां उपस्थित रही।