*उल्लास साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में उमड़ा उत्साह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
*उल्लास साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में उमड़ा उत्साह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*
उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक विद्यालय छड़िया में ग्राम के असाक्षर परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के सफल संचालन में प्रधान पाठक शांता पठारे एवं प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के साथ-साथ शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे, भारतीय तांती तथा सुनीता जंघेल का विशेष योगदान रहा। परीक्षा के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास ने औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा बच्चों से विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका बच्चों ने उत्साहपूर्वक एवं आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। उनके आगमन से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा तथा उत्साह का संचार हुआ। प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा हेतु कुल 24 असाक्षरों का पंजीयन हुआ था, जिनमें से 8 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक कांत कुमार एवं देवेंद्र सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।
---