*“उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु छड़िया में जागरूकता रैली का आयोजन”*

*“उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु छड़िया में जागरूकता रैली का आयोजन”*

 *“उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु छड़िया में जागरूकता रैली का आयोजन”*
 *“उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा हेतु छड़िया में जागरूकता रैली का आयोजन”* 
उल्लास राष्ट्रव्यापी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय छड़िया के द्वारा संयुक्त रूप से रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न नारों के माध्यम से गांववासियों को आगामी परीक्षा के महत्व एवं उससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं प्रधान पाठक शांता पठारे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा आगामी रविवार, 7 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी समुचित व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं, तथा परीक्षार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे, भारती तांती और सुनीता जंघेल उपस्थित रहे और उन्होंने रैली के आयोजन में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3