तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा
हिंदू सम्मेलन के लिए वृहद गृह संपर्क अभियान लगातार जारी।
मिशन वार्ड क्रमांक 21 तिल्दा में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर वार्ड के वार्डवासियों से संपर्क कर उन्हें आओ बनाए समर्थ भारत के पत्रक ,भारत माता का चित्र एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ यात्रा संगठन व सेवा के 100 वर्ष की पंच परिवर्तन पुस्तक का वितरण किया गया एवं हिंदू सम्मेलन का घर-घर संदेश दिया गया।
जो की 10 जनवरी 2026 को 12:00 बजे से मिडिल स्कूल सासाहोली में आयोजित है।
इसके शुभ अवसर पर वार्ड क्रमांक 21 के वरिष्ठ नागरिक सुंदर यदु , स्वयंसेवक श्रवण साहू,पार्षद प्रतिनिधि सौरभ जैन, स्वयंसेवक भागवत निर्मलकर, स्वयंसेवक अजय मिरी, एवं स्वयंसेवक अमरजीत पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!!