जिला साहू संघ भिलाई नगर चुनाव के परिपेक्ष में दिनांक 8.12.25 दिन सोमवार को नामांकन प्रपत्र वितरण,जांच एवं नाम वापसी सहित समन्वय समिति के बैठक के पश्चात आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।

जिला साहू संघ भिलाई नगर चुनाव के परिपेक्ष में दिनांक 8.12.25 दिन सोमवार को नामांकन प्रपत्र वितरण,जांच एवं नाम वापसी सहित समन्वय समिति के बैठक के पश्चात आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।

जिला साहू संघ भिलाई नगर चुनाव के परिपेक्ष में दिनांक 8.12.25 दिन सोमवार को नामांकन प्रपत्र वितरण,जांच एवं नाम वापसी सहित समन्वय समिति के बैठक के पश्चात आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।
जिला साहू संघ भिलाई नगर चुनाव के परिपेक्ष में दिनांक 8.12.25 दिन सोमवार को नामांकन प्रपत्र वितरण,जांच एवं नाम वापसी सहित समन्वय समिति के बैठक के पश्चात आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। 
चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में रूपेश साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ से डॉ सुनील साहू (संगठन सचिव), श्री प्रदीप साहू (संयुक्त सचिव) एवं समन्वय समिति में , पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू जी, प्रदेश पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री खिलावन साहू , जिला अध्यक्ष भिलाई हरिद्वारिका साहू साहू मित्र सभा तहसील अध्यक्ष श्री खेद राम साहू जी, जामुल तहसील अध्यक्ष श्री जनक राम साहू जी,तहसील साहू संघ रिसाली के अध्यक्ष डॉ कामता साहू जी,तहसील साहू संघ,भिलाई 3 चरोदा के उपाध्यक्ष रीना साहू उपस्थित थे जिसने काफी सूझ बूझ का परिचय देते हुए समन्वय बनाते हुए सभी पदों के प्रत्याशियों से समाज हित में चर्चा कर अध्यक्ष पद हेतु के प्रत्याशी हेतु चंद्र भूषण साहू , निखिलेश साहू, डॉ शैलेंद्र साहू थे जिसमे अध्यक्ष हेतु चंद्र भूषण साहू को निखिलेश साहू एवम शैलेंद्र साहू ने सहमति दिए दिया इसी प्रकार से पुरुष उपाध्यक्ष हेतु सेवा राम साहू के लिए ईश्वर साहू थगेश्वर साहू ने सहमति दिए महिला उपाध्यक्ष के लिए रूखमणी साहू को श्रीमती चंचल साहू ने सहमति दिए पुरुष संगठन सचिव के लिए जीवन साहू को नेमचंद सचिव महिला संगठन सचिव में श्रीमती लीना साहू को श्रीमती मंजूषा साहू ने सहमति दिए इस तरह से मुख्य निर्वाचन अधिकारी हलधर गैंगबर ने समाज के सामने विधिवत घोषणा किया। ऐसे समाज जो सरहनीय कार्य के लिए सभी सहमति प्रदान करने वाले प्रत्याशी एवम नव नियुक्त पदाधिकारियों समाज हित में लिया गया निर्णय की सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया जिसमे सह चुनाव अधिकारी के रूप में पूना राम कलिहारी, ओम प्रकाश साहू, लखेंद्र साहू, संतु राम साहू, सोभू राम साहू, परदेशी राम साहू, जिनका विशेष सहयोग रहा 
 जिला भिलाई सभा में समन्वय के पश्चात अध्यक्ष पद के लिए श्री चंद्रभूषण साहू जी,श्री सेवाराम साहू जी पुरुष उपाध्यक्ष, श्रीमति रुखमनी साहू जी महिला उपाध्यक्ष, श्रीमति लीना साहू जी महिला संगठन सचिव,श्री जीवनलाल साहू जी पुरुष संगठन सचिव सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारी चुने गए।
उक्त समय में नव नियुक्त पदाधिकारियों बधाई देने वाले कर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष धनशय साहू, समस्त पदाधिकारी सुंदर लाल साहू अंकेछक जिला भिलाई हीरा शंकर साहू संगठन सचिव साहू मित्र सभा, पूर्व संयुक्त सचिव राम कुमार साहू देवेश साहू अध्यक्ष सेक्टर 7.8.9.10, देवा साहू, दुर्ग संभाग पूर्व संयोजक युवा प्रकोष्ठ, केशव साहू,संभाग पूर्व उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कबीर साहू, सुरज साहू, संयोजक रेड ड्रॉप, भिलाई चरोदा पूर्व संयोजक डॉ नीलेश साहू,अजीत साहू एवन कुमार साहू, कमलेश साहू, किशन साहू ,

  
समस्त इकाई अध्यक्ष सहित जिला,तहसील एवं इकाई के पदाधिकारीगण उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3