दुर्ग *दिनाँक 10 दिसम्बर को विश्व मानवअधिकार दिवस* के अवसर पर राष्ट्रीय Human Rights Organization द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, दीपक नगर दुर्ग में *नशा मुक्ति ,उन्मूलन एवम जागरूकता* विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दुर्ग *दिनाँक 10 दिसम्बर को विश्व मानवअधिकार दिवस* के अवसर पर राष्ट्रीय Human Rights Organization द्वारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, दीपक नगर दुर्ग में *नशा मुक्ति ,उन्मूलन एवम जागरूकता* विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा नशा उन्मूलन विषय पर सुन्दर नाट्य प्रस्तुतीकरण किया गया साथ ही गायत्री परिवार के प्रांतीय सह संयोजक श्री युगल किशोर जी द्वारा बच्चों को व्यक्तित्व निखारने के गुण समझाए एवम किसी भी प्रकार के नशा करने से दूर रहने की सलाह दी इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री धीरज बाकलीवाल जी और विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला जी पधारें एवम स्कूल के बच्चों को नशा मुक्ति विषय पर संबोधित किया ,Human Rights Organaization के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेंद्र हासवानी जी द्वारा मानव अधिकार दिवस का महत्व एवम उनके कार्यकलापों पर अपने विचार व्यक्त किए इसके पश्चात स्कूल के उत्कृष्ट शिक्षकों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया एवम प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया आज के इस कार्यक्रम में स्कूल प्राचार्य माननीय श्री जे मनोहरन जी अपने उद्बोधन में बच्चों को नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी इसके पश्चात Human Rights Organaization की टीम ने बच्चों को *नशे से दूर रहने की शपथ दिलावाई*, जिसमें मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जितेन्द्र हासवानी,उपाध्यक्ष डॉ जे सूफी रूमी,कोषाध्यक्ष श्रीमती डॉ राखी श्रीवास्तव,महासचिव श्री डी मोहन राव,एवम सचिव श्री मनोज राय जी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया हम स्कूल के प्राचार्य जी एवम समस्त शिक्षकगणों का तहेदिल से आभारी हैं जिन्होंने हमारा सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया एवम नशा मुक्ति का संदेश स्कूल के छात्र छात्राओं तक पहुँचाकर उन्हें शपथ भी दिलवाई गई