तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तुलसी मानपुर में सैनिक की घर वापसी पर जोरदार स्वागत।
तिल्दा नेवरा परिक्षेत्र के बहु चर्चित सैनिक ग्राम तुलसी(मानपुर) में वहा के माटी पुत्र आलोक वर्मा जो कि सर्वप्रथम भारतीय सेना में 1994 में भर्ती हुवे। और भारतमाता की सेवा करने का बीड़ा उठाते हुवे कारगिल जैसे महत्वपूर्ण लड़ाई के योद्धा रहे साथ ही ऑपरेशन पराक्रम, के हिस्सा रहे और जम्मू कश्मीर के काउंटर इंट्राजेंसी में 10 वर्ष, और ग्लेशियर में 02 वर्ष की सेवा दी। उनका कुल सेवा अवधि 31वर्ष का रहा, तत्पश्चात सूबेदार मेजर के पद से वह सेवानिवृत्त होकर जब गृह गांव आए तो संपूर्ण क्षेत्र और ग्रामवासियों ने मिलकर पूर्व सैनिक परिषद, छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के तत्वाधान में शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्राचार्य दानीराम वर्मा के नेतृत्व व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत संघचालक डॉ.टोपलाल वर्मा के मुख्यातिथ्य में उनके स्वागत अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
बड़े ही गजब का उत्साह लोगो के बीच कार्यक्रम में दिखा, प्रवेश द्वार के पास आलोक वर्मा के आगमन के साथ ही भव्य स्वागत अभिनंदन के साथ देवतुल्य पौधा बड और पीपल का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सर्वप्रथम संकल्प लिया गया।
फिर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक गढ़वा बाजा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ग्रामभ्रमण कर घरों घरों से माताओं बहनों ने आरती उतारकर श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात बाजार चौक रंग मंच में मंचीय कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा भारतमाता की छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर सभी अतिथियों के परिचय स्वागत सत्कार के बाद पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष जगदीश यादव, महेश वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा,टेकराम वर्मा, विजय पासी, गजेन्द्र नायक, चंद्रशेखर वर्मा,हितेश कुमार,प्रदीप सिंह, राधेश्याम यादव, रेवती रमण, संतोष वर्मा समेत 14 जवानों ने आलोक वर्मा का साल श्रीफल मोमेंटो भेट कर अभिनंदन किया फिर बाकी सभी पूर्व सैनिकों का वर्मा परिवार द्वारा श्रीफल भगवा गमछा भेट कर सम्मान किया गया। फिर दानीराम वर्मा के द्वारा लिखित पुस्तक सावधान भारत का विमोचन डॉ. टोपलाल वर्मा के करकमलों से किया गया।
विदित हो कि अभी तक 13 पुस्तक के माध्यम से दानीराम वर्मा ने अपने वृहद अनुभव को संजोने का कार्य किए है। जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
उद्बोधन की कड़ी में आलोक वर्मा ने कारगिल युद्ध से लेकर अपने 31 साल की भारतीय सेना में योगदान की संक्षिप्त संस्मरण सुनाया उन्होंने भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। डॉ.टोपलाल वर्मा ने गौरव ग्राम तुलसी के माटी को प्रणाम करते हुवे कहा कि ऐसा गांव जहा से 33 लोग भारतीय सेना समेत विभिन्न सुरक्षा विभागों में सेवा दे रहे है। ऐसा गांव छत्तीसगढ़ में बिरले के साथ उदाहरण योग्य है। उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष पर स्वदेश, पर्यावरण संरक्षण,नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन ऐसे पंच परिवर्तन को अपने अपने व्यक्तिगत जीवन में आत्मसात कर व्यवहार में लाने की अपील कर सभी पूर्व सैनिकों के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। पूर्व सैनिक महेश वर्मा ने बताया कि भारतीय सेना में जाना जीवकोपार्जन के साथ ही देश सेवा का एक बड़ा अवसर है। पूर्व सैनिक परिषद निरन्तर निःशुल्क में युवावो को अग्नीवीर भर्ती में शारीरिक मापदंड की प्रशिक्षण तिल्दा के रजिया गांव स्थित प्रशिक्षण केंद्र में देती है। और भर्ती हेतु प्रेरित करती है। साथ उन्होंने बताया कि जल्द ही कोहका सर्वे में भी प्रशिक्षण केंद्र बनाने की योजना पर कार्य जारी है।
दानीराम वर्मा ने कहा कि तुलसी मानपुर को गौरव ग्राम सैनिक ग्राम खेल ग्राम, शाखा ग्राम बनाने बहुत ही अधिक परिश्रम करना पड़ा है। बहुत सारे विषम परिस्थितियो से लड़कर और लोगो में जागृति पैदा करके सभी को एकरूपता में पिरोकर यह प्रयास को सफल किया गया था। उन्होंने युवाओं में बढ़ते नशा के प्रकोप पर चिंता जाहिर की नशा से दूर रहने की अभी को अपील की कार्यक्रम को सफल बनाने जिन जिन का भी योगदान प्रत्यक्ष अप्रत्यक रहा उन सभी का आभार करके सभी को धन्यवाद दिये।
गौरव ग्राम तुलसी को प्रसिद्धि दिलाने में इनका योगदान प्रथम पक्ति में रहा है। जगतजननी भारतमाता की महाआरती और परसाद वितरण पश्चात कार्यक्रम की समापन और सभी आगंतुकों और गांव के प्रबुद्धजनों परिजनों के लिए रात्री भोज का भी आयोजन किया गया था। मंच और कार्यक्रम संचालन युवा समाजसेवी संदीप वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से RSS के प्रांत बौद्धिक प्रमुख रमेश वर्मा, विभाग कार्यवाह बलराम यदु, प्रांत सह प्रचार प्रसार प्रमुख नीरज वर्मा, रायपुर महानगर कार्यवाह भारतभूषण वर्मा, VHP के प्रांत उपाध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता बिसेन दुर्गा वाहिनी के प्रांत संयोजिका भारती सिंह, NCRT के सदस्य दिलीप केशवानी, जिलापंचायत सभापति श्रीमती स्वाति वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तिल्दा श्रीमती चंद्रकला वर्मा,सरपंच श्रीमती ममता वर्मा, उपसरपंच श्रीमती इंद्राणी वर्मा,महिला समूह कोटा क्लस्टर अध्यक्ष श्रीमती केवरा चेलक, कोषाध्यक श्रीमती मैना वर्मा, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, भानमती गेंडे आसपास गांवों के जनप्रतिनिधि के साथ सैकड़ों के संख्या में ग्राम और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।