*खरोरा के रूपेंद्र निषाद ने फाइन आर्ट चित्रकला में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया द्वितीय स्थान*

*खरोरा के रूपेंद्र निषाद ने फाइन आर्ट चित्रकला में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया द्वितीय स्थान*

 *खरोरा के रूपेंद्र निषाद ने फाइन आर्ट चित्रकला में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया द्वितीय स्थान*
 *खरोरा के रूपेंद्र निषाद ने फाइन आर्ट चित्रकला में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया द्वितीय स्थान* 
छत्तीसगढ़ राज्य ऑप्ट यूनिवर्सिटी खरोरा नगर में अध्यनरत रूपेंद्र निषाद ने नूतन कला संगम रायपुर के आचार्य संघर्ष यादव के मार्गदर्शन में उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय फाइन आर्ट चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी कला प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिनांक 30 सितंबर 2025 से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता में देशभर के श्रेष्ठ कलाकारों ने भाग लिया, जिनके मनमोहक चित्रों ने दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रतियोगिता में खरोरा के युवा कलाकार रूपेंद्र निषाद ने अपनी सृजनशीलता और अद्भुत कला कौशल से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। उनकी इस उपलब्धि से पूरे खरोरा क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनके पिता रामजी निषाद, जो हायर सेकेंडरी स्कूल कनकी में व्याख्याता हैं, ने कहा कि रूपेंद्र की यह सफलता परिश्रम, लगन और कला के प्रति समर्पण का परिणाम है। रूपेंद्र की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता, परिवारजन, एवं मित्र कृष्णा साहू, शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा सहित नगरजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3