ग्राम रुही में मंगल भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन संपन्न
ग्राम रुही में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मंगल भवन के निर्माण का भूमि पूजन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह मंगल भवन सांसद श्री विजय बघेल जी की सांसद निधि से स्वीकृत किया गया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत दुर्ग की सभापति श्रीमती नीलम चंद्राकर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत दुर्ग के अध्यक्ष श्री कीर्ति नायक ने की।
विशिष्ट अतिथियों में श्री हर्षालोकमणी चंद्राकर (जिला उपाध्यक्ष), श्री राजेश चंद्राकर (सांसद प्रतिनिधि), श्री पोषण वर्मा (वरिष्ठ समाजसेवी), श्री लोकमणी चंद्राकर (पूर्व मंडल अध्यक्ष), कमलेश चंद्राकर मंडल अध्यक्ष तथा श्री राजु साहू (सरपंच) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम रुही की सरपंच श्रीमती मोनिका धर्मेंद्र पटेल, उप सरपंच श्रीमती चरण कौशिक, सचिव श्री यशवंत आडिल सहित ग्राम पंचायत के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। भूमि पूजन एवं पूजा-अर्चना के पश्चात ग्रामवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। जतीन वर्मा ने आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।