*छत्तीसगढ़ शासन में राज्य मंत्री बनने पर यज्ञदत्त शर्मा को दी बधाई।*
*अर्जुन्दा -* छत्तीसगढ़ सरकार में बालोद जिले को बीते 29 तारीख को महत्वपूर्ण स्थान मिला।बालोद के कद्दावर नेता यज्ञदत्त शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त कर बड़ी जवाबदारी देते हुवे उन्हें सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया।श्री शर्मा की नियुक्ति के पश्चात पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जगह जगह फटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया गया।यज्ञदत्त शर्मा की नियुक्ति के पश्चात लगातार बधाइयों का दौर जारी है।रविवार को जिले के वरिष्ठ नेता नरेश यदु,भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास जीतू गुप्ता ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर
के साथ श्री शर्मा के निवास पहुंच गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी।
नरेश यदु व भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वास जीतू गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि यज्ञदत्त शर्मा जी जिले के गांव गांव में भाजपा को स्थापित करने वालो में गिने जाते है। उनके संघर्ष और कार्यक्षमता को देखते हुवे जो जवाबदारी छत्तीसगढ़ सरकार में मिली है। यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है । कई वर्षों से लगातार लघु वनोपज के क्षेत्र में बहुत तनमयता के साथ काम करने वाले यज्ञदत्त शर्मा जी के अनुभव का लाभ बस्तर से लेकर सरगुजा तक लघु वनोपज से संबंधित एक एक परिवार को मिलेगा।भाजपा मंडल अर्जुन्दा के एक एक कार्यकर्ता की तरफ से हम श्री शर्मा जी को बधाई देने के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव वन मंत्री केदार कश्यप जी के प्रति आभार व्यक्त करते है।