तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह पूजा धूमधाम हर्षोल्लासटी पूर्वक संपन्न।
शनिवार को तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी विवाह का कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास पूर्वक किया गया, माता तुलसी की विशेष पूजा अर्चना की गई, श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना किया गया।
यहां बताना लाजमी होगा कि आज तुलसी विवाह में माता तुलसी के समक्ष विवाह का पूरा शृंगार सहित पूजा अर्चना किया गया एवं इस पर्व पर गन्ने का भी विशेष महत्व रहता है कहा जाता है कि गन्ने के बिना माता तुलसी का विवाह संपन्न नहीं होता।
और बाजार में भी गन्ना का बाजार सजा हुआ था साथ ही विशेष श्रृंगार माता तुलसी का किया गया एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम पूजा अर्चना संपन्न किया गया।
तिल्दा नेवरा शहर व क्षेत्र में आज देव उठानी एकादशी पर्व तुलसी विवाह का कार्यक्रम हर्षोल्लाह पूर्वक मनाया गया साथ ही कई स्थानों पर गौरा गौरी की प्रतिमा स्थापित कर आज विसर्जन किया गया।