*जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सरकारी योजना में तीर्थ का लाभ ले रहे श्रद्धालु*
*जिला पंचायत अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों ने तीर्थयात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सरकारी योजना में तीर्थ का लाभ ले रहे श्रद्धालु*
*बालोद :-* छग शासन की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बालोद जिले के श्रद्धालुओं को जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, भाजपा जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर आदि ने हरी झंडी दिखाकर सोमनाथ, द्वारिका और नागेश्वर के लिए जत्थे को रवाना किया।यह योजना उन श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिनकी धार्मिक यात्रा की इच्छा आर्थिक या अन्य कारणों से पूरी नहीं हो पा रही थी। तीर्थयात्रियों के चेहरे पर अपने आराध्य के दर्शन की उत्सुकता और खुशी साफ झलक रही थी,
जिससे पूरा वातावरण ऊर्जा और आस्था से भर गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि यह योजना केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं के प्रति हमारी सरकार की गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग को अपनी धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर मिले। यह देखकर अपार संतोष होता है कि हमारे वरिष्ठजन इस योजना का लाभ लेकर अपने जीवन के सबसे बड़े सपनों में से एक को पूरा कर रहे हैं।" अध्यक्ष सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी यात्रियों को मंगलमय और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दीं और भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।
*लाभार्थियों ने जताया आभार*
तीर्थयात्रियों ने भावुक होकर कहा, "इस उम्र में, अकेले यात्रा करना हमारे लिए लगभग असंभव था, लेकिन सरकारी योजना ने हमें मुफ्त में यह सुअवसर दिया। आज हम जो खुशी महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताया। इस यात्रा में जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाओं की चाक-चौबंद तैयारी की है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हों। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रजौली के सरपंच त्रयोदश मुकेश, समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अजय गेडाम सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे।