*“वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर बच्चों ने दिखाई देशभक्ति की झलक”*
विकासखंड तिल्दा नेवरा, संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने चित्रकला, लेखन, व भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी देशभक्ति की भावनाओं को अभिव्यक्त किया।
विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से वंदे मातरम गान किया गया, जिसकी गूंज से वातावरण देशप्रेम से ओतप्रोत हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बच्चों को वंदे मातरम गीत के ऐतिहासिक महत्व और इसके राष्ट्रजागरण में योगदान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी मातृभूमि के प्रति श्रद्धा, समर्पण और एकता का प्रतीक है।” कार्यक्रम में शिक्षकगण संगम कुमार मन्नाडे, श्रीमती भारती तांती, और मानसी की उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया।