रजककार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में लॉन्ड्री वर्कर संगठन की बैठक बैसवारा जब रजक समाज भवन में माननीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद रजक जी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई
रजककार कल्याण बोर्ड के तत्वावधान में लॉन्ड्री वर्कर संगठन की बैठक बैसवारा जब रजक समाज भवन में माननीय राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद रजक जी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई
जिसमें सभी रजक समाज के सभी फिरको के लॉन्ड्री कार्य करने वाले सामाजिक भाइयों ने बैठक में भाग लिया माननीय अध्यक्ष के द्वारा शासन के द्वारा धोबी समाज के उत्थान के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में सभी को जानकारी दी गई लॉन्ड्री व्यवसाय करने वाले भाइयों को किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस विषय पर भी चर्चा की गई जिसके फल स्वरुप उनकी समस्याओं का समाधान हो सके आज बड़ी उपलब्धि यह रही की लॉन्ड्री वर्क्स संगठन की बिलासपुर इकाई का आज गठन किया गया यह बहुत ही हर्ष का विषय रहा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी ने एक स्वर से मिलजुल कर संगठन को आगे ले जाने की बात कही माननीय अध्यक्ष महोदय के द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्या आती है शासन के के साथ बात करके जल्द से जल्द इसका निपटारा किया जाएगा बैठक का आयोजन एवं निवेदक जिला बैसवारा रजक समाज रहा🙏🙏