*जिला पंचायत अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया*
*बालोद :-* विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभलपुर (लोहारा) आगमन पर जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, जनपद अध्यक्ष कांति सोनवर्षा आदि जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं और विकास की आवश्यकताओं को लेकर मंच पर मुलाकात की। विदित हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मरार पटेल समाज के प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने ग्राम संभलपुर पहुंचे थे इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विस्तार से क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों और अपेक्षित विकास परियोजनाओं पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सड़क नेटवर्क, विभिन्न पुल पुलिया, पंचायतों की विभिन्न मांगों वी समस्याओं,स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं के समाधान की मांग के साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में विकास कार्यों को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सूची भी सौंपी।
मुख्यमंत्री ने मंच पर ही प्रतिनिधिमंडल को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी चिंताओं से पूरी तरह अवगत है। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान हेतु कार्य योजना तैयार करने और मांगी गई विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इन मांगों पर ठोस कदम उठाएगी।