“ *आओ खुशियां बांटे” योजना के तहत आशा राम वर्मा के सेवानिवृत्ति अवसर पर भव्य नेवता भोज का आयोजन*
“आओ खुशियां बांटे” योजना के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मांठ के प्रधान पाठक आशा राम वर्मा ने अपने सेवा निवृत्ति के अवसर पर ग्राम मांठ में एक स्नेह और सम्मान से परिपूर्ण नेवता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में शासकीय हाई स्कूल, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय प्राथमिक शाला मांठ के विद्यार्थी, शिक्षकगण, शाला समितियों के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भोज में खीर, पूड़ी, केला, मिठाई, छोले, कढ़ी, दाल-चावल आदि पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद सभी ने मिलजुलकर लिया। यह आयोजन न केवल वर्मा सर के शिक्षकीय जीवन का सम्मान था, बल्कि गांव और विद्यालय परिवार के बीच उनके अटूट संबंध का प्रतीक भी रहा।कार्यक्रम में सीताराम यादव (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक संघ), K. R. वर्मा (सेवानिवृत्त प्राचार्य), अंबिका प्रसाद वर्मा (सेवानिवृत्त प्रधान पाठक), B. K. नायक (सेवानिवृत्त व्याख्याता), फणींद्र भूषण पटेल (सेवानिवृत्त व्याख्याता), SMDC अध्यक्ष शेष नारायण वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेन्द्र वर्मा, ग्राम पंचायत मांठ के सरपंच विनय कुमार वर्मा, उपसरपंच वेदप्रकाश वर्मा, पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल मांठ की प्राचार्य हेमलता साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि “आशा राम वर्मा विद्यालय की रीढ़ के समान हैं, जिन्होंने अपने 40 वर्षों के शिक्षकीय जीवन में निष्ठा, अनुशासन और ईमानदारी की मिसाल कायम की है। वर्मा सर ने विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों की नींव रखी है।”उन्होंने बताया कि वर्मा सर के नेतृत्व में विद्यालय का शैक्षणिक परिणाम उल्लेखनीय रहा — सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 87% रहा, छात्राएं उज्ज्वला पटेल और शीतल पटेल का बाल वैज्ञानिक के रूप में चयन हुआ तथा NMSSE परीक्षा में विद्यार्थियों का लगातार चयन हो रहा है।वर्मा सर को वर्ष 2017 में उत्कृष्ट शिक्षक और वर्ष 2022 में उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में शासन द्वारा सम्मानित किया गया। उनके मार्गदर्शन में विद्यालय ने शिक्षा सत्र 2016-17 और 2023-24 में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार भी प्राप्त किया। वर्मा सर ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “विद्यालय मेरा परिवार रहा है, और विद्यार्थियों की सफलता ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।”कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और सामूहिक मंगलकामनाओं के साथ हुआ। उक्त जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा दी गई