🩸 विशाल रक्तदान शिविर 🩸
🙏 श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी को समर्पित 🙏📍 स्थान: गुरुद्वारा श्याम नगर, तेलीबांधा, रायपुर ⏰ आज रविवार 30 नवंबर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक
इस पुनीत अवसर पर रक्तदान करने वाले—
➡️ सिख वीरों को 7 मीटर की केसरिया पगड़ी,
➡️ सहजधारी भाइयों को हेलमेट,
➡️ युवतियों को केसरिया चुनरी एवं हेलमेट
“साहस और सुरक्षा” के भाव के साथ सम्मानस्वरूप भेंट किए जाएंगे।
✨ आप सभी से विनम्र आग्रह है कि इस महान सेवा अभियान में रक्तदान कर किसी ज़रूरतमंद की जान बचाने में अपनी भागीदारी निभाएँ।
🕊️ रक्तदान – महादान | सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि 🕊️