जवाहर मार्केट संतोषी कंप्यूटर सेंटर बालोद के बच्चों ने किया, डॉ,सी वी रमन यूनिवर्सिटी का भ्रमण,,,,,,
बालोद,, जवाहर मार्केट संतोषी कंप्यूटर सेंटर के बच्चों ने डॉ, सी सी रमन यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर ,इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया । स्वदेशी भारत के अंतर्गत हर्बल प्रोडक्ट बनाना जैसे साबुन ,अदरक के लड्डू, तेल आदि का निर्माण कर स्वयं उसे बेचकर रोजगार प्राप्त करने की जानकारी दी गई इसके अलावा ई-कॉमर्स, र।मन रेडियो, ई लाइब्रेरी , टेली काउंटर, की भी जानकारी दिया गया। छ, ग की संस्कृति, सहेज कर रखे धरोहर का अनूठा संग्रह देखने को मिला ।छत्तीसगढ़ी वेशभूषा, चित्रकला,पारंपरिक त्योहार, लोकगीत, छत्तीसगढ़ गीत ,नृत्य, आदिवासी जनजातियों की जीवन शैली पर आधारित दीवारों पर लिखे गए लेख ,चित्र और मिट्टी से बनाए गए चूल्हा, मटकी ,गगरा ,बांगा, बॉस से बनाए गए पर्रा, सुपा , झोपड़ी,पत्थरों से बनाए गए जाता ,सील एवं लकड़ी से बनाए गए बैलगाड़ी, हल जोतता हुआ किसान आदि कलाकारी ने बच्चों का मन मोह। छ ग के नक्शे में जिलावार उत्पादन को दर्शाया हुआ फसल आकषर्ण का केंद्र रहा। *एक भारत श्रेष्ठ भारत *के अंतर्गत कई पुरस्कार इस यूनिवर्सिटी को मिला है ।जवाहर मार्केट संतोषी कंप्यूटर संतोष साहू सर का कहना है कि बच्चों को भ्रमण कर। कर उन्हें आगे करियर बनाने के लिए मार्गदर्शन कराया गया और रोजगार से जोड़ते हुए लाभान्वित किया गया। छात्रा लीना साहू ने बताया कि जो छत्तीसगढ़ की चिन्हारी आज लुप्त होते जा रहे हैं उनके संग्रह यहां देखने को मिला बहुत अच्छा लगा। छात्रा पल्लवी साहू ने बताया कि टेली काउंटर क्या होता है मुझे पता नहीं था यहां आने पर पता चला कि जो भी न्यूज़ के एंकर और प्रधानमंत्री जब भाषण देते हैं तो इन्हीं टेली काउंटर जिसे धारा प्रवाह कहते हैं उसी के माध्यम से उनको देखकर दिया जाता है और हम समझते हैं कि बिना देखे बोला जा रहा है इसकी जानकारी हमें नहीं थी यहां आने पर प्राप्त हुआ । रजिस्ट्रार सर ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत निशुल्क 4 माह का प्रशिक्षण एवं रोजाना चार घंटा क्लास यहां लगता है जिसमें बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है उसके बाद उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाता है ।