" प्रधान पाठक भक्ता राम मण्डावी द्वारा जन्म दिवस पर दिया नेवता भोज "
विकासखंड मानपुर के संकुल केंद्र कुम्हारी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला फुलकोड़ो में प्रधान पाठक भक्ता राम मण्डावी द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को नेवता भोज कराया गया | इस आयोजन में शासकीय प्राथमिक शाला फुलकोड़ो के सभी विद्यार्थियों, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों, ग्राम पंचायत फुलकोड़ो के सरपंच श्री परमानन्द उसारे, फागुराम मानकर सचिव श्रीमती जयंती टेकाम,शिक्षक नईम खान, नरेश जामड़े, रसोईया रामकुमार घावड़े, कचरा बाई मानकर, स्वीपर जितेंद्र कुमार सोरी, विद्यालय के पूर्व छात्र कुमारी विभा कुमारी लीलेश्वरी
देवकुमार साहू उपस्थित रहे | भोज में पूड़ी, समोसा, बड़ा, दाल- चांवल आदि पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद सभी ने मिलजुलकर लिया | यह आयोजन मण्डावी सर के बच्चों के प्रति प्रेम व सम्मान का ही नही बल्कि गाँव और विद्यालय परिवार के बीच उनके अटूट सम्बन्ध का प्रतीक भी रहा है |उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा - विद्यालय मेरा परिवार है, विद्यार्थी कि सफलता ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है |मेरा जन्म दिवस शाला परिवार के साथ खुशियां बाँटने का एक मौका है, मै बच्चों, पालकों, ग्रामवासियों के विश्वास पर खरा उतरने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा |
देवकुमार साहू उपस्थित रहे | भोज में पूड़ी, समोसा, बड़ा, दाल- चांवल आदि पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद सभी ने मिलजुलकर लिया | यह आयोजन मण्डावी सर के बच्चों के प्रति प्रेम व सम्मान का ही नही बल्कि गाँव और विद्यालय परिवार के बीच उनके अटूट सम्बन्ध का प्रतीक भी रहा है |उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा - विद्यालय मेरा परिवार है, विद्यार्थी कि सफलता ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है |मेरा जन्म दिवस शाला परिवार के साथ खुशियां बाँटने का एक मौका है, मै बच्चों, पालकों, ग्रामवासियों के विश्वास पर खरा उतरने और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा |