*देश का गौरव सम्मान-2025 से अलंकृत डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा*
बैतूल : मध्यप्रदेश के जिला बैतूल की तहसील आमला शहर के वर्तमान शिक्षक, कवि, गीतकार, लेखक, समाजसेवी- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा जो निराली छवि, सादा जीवन और उच्च विचारो से परिपूर्ण कलमकार को उत्तरप्रदेश (भारत) की इकाई से "अंतर्राष्ट्रीय महिला एवं मानवाधिकार आयोग" नामक सुप्रसिद्ध संस्थान के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने पर "देश का गौरव सम्मान- 2025" एवं संस्थान में दो वर्ष की सदस्यता से मनोनित कर साहित्य पटल पर गौरवान्वित किया गया है।
इस उपलब्धि के लिए साहित्य पटल पर आमला शहर, मेहरा समाज, बानूर ग्राम, बड़ोदे परिवार का नाम रोशन करने पर मृदुभाषी- डॉ. हरिदास बड़ोदे 'हरिप्रेम' मेहरा को सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों एवं नगरवासियों के द्वारा अनंत शुभकामनाएं व ढेरों बधाईयां दी है।