*वनांचल की बालिकाएं कर रही कमाल - राज्य स्तरीय कला महोत्सव में रहा प्रथम स्थान*
................................................
दिनांक 28 से 31 अक्टूबर 2025 तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में राज्य स्तरीय कला महोत्सव आयोजित हुआ, जिसमे
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला मानपुर की बालिकाओं कु.तरुणा साहू, कु.नीलिमा, कु.किरण रघुवंशी एवं यामिनी साहू ने राज्य स्तरीय कला महोत्सव में अपने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए लोक गीत संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य के समस्त जिलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भर्रीटोला के बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना ,अपने विद्यालय और संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया है । राज्य स्तरीय कला महोत्सव में वनांचल की बालिकाओं ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल इन बालिकाओं की कला के प्रति समर्पण को दर्शाती है, बल्कि वनांचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित करती है। अब बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में अपने कला प्रदर्शन का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता के लिये मार्गदर्शन एवं संगतकार श्री असवन कुमार चंद्रवंशी प्रधान पाठक एवं श्री षष्टदेव साहू सर कर रहे थे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री ए आर कौर जी, विद्यालय के प्राचार्य श्री भेष राम रावटे सर एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक गण ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
यह उपलब्धि वनांचल की बालिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो उन्हें भविष्य में और भी बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित करेगी। उक्त जानकारी प्राथमिक शाला फुलकोड़ो के प्रधान पाठक श्री भक्ता राम मंडावी के द्वारा दिया गया |