*खरोरा नगर के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज गौरव और उत्साह का माहौल रहा। खरोरा के होनहार छात्र राकेश देवांगन, पिता श्री दुकालू देवांगन, ने छत्तीसगढ़ पीएससी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।*
*खरोरा नगर के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज गौरव और उत्साह का माहौल रहा। खरोरा के होनहार छात्र राकेश देवांगन, पिता श्री दुकालू देवांगन, ने छत्तीसगढ़ पीएससी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।**
खरोरा
नगर के अमन पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज गौरव और उत्साह का माहौल रहा। खरोरा के होनहार छात्र राकेश देवांगन, पिता श्री दुकालू देवांगन, ने छत्तीसगढ़ पीएससी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्कृष्ट रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय सफलता पर स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
राकेश देवांगन खरोरा के प्रतिष्ठित नागरिक श्री बलद देवांगन के परिवार से संबंध रखते हैं। सम्मान समारोह में स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षकगण और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल अमीन खान तथा संस्थापक हाजी गुलाब खान द्वारा छात्र राकेश देवांगन को श्रीफल, साल और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान राकेश देवांगन ने विद्यार्थियों को प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने अपनी तैयारी के अनुभव साझा किए और बच्चों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर मेहनत के महत्व के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजलि देवांगन सहित सुश्री माया राजपूत, सुश्री आकांक्षा देवांगन, प्रगति देवांगन, सुश्री शालिनी जायसवाल, श्रीमती यशोदा यादव, पिंकी पटेल, दीपा देवांगन, दुर्गा वर्मा, मोनिका साहू, जिज्ञासा वर्मा, चंचल साहू, अंबालिका साहू, प्रमोदिनी, पुष्पा, डोमार अग्रवाल, किशन वैष्णव और उमेश मानिकपुरी उपस्थित रहे। समिति के सभी सदस्य तथा नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह हर्ष और सम्मान के माहौल में संपन्न हुआ और उपस्थित सभी ने राकेश देवांगन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर