*आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन बेलवा तालाब सरोवर में 16 नवंबर को आई एन ओ द्वारा*
*( निशुल्क -बृहद सामूहिकमिट्टी सन बाथ,मड फेस पैक, वृक्षासन)*
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय एवं ccryn,, NIN, के द्वारा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन व सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में भारत के सभी राज्यों के 550 जिलों में दिनांक 9 नवंबर से 18 नवंबर तक विविध आयाम में आठवें प्राकृतिक चिकित्सा का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहे हैं इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त ऐसे की जानकारी आयोजन के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे ने जाते हुए बताया कि धूप मिट्टी पानी से पांच तत्वों से प्राकृतिक चिकित्सा सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो बिना दवाई के मनुष्य की चिकित्सा की जाती है।
सबसे सस्ती नेचुरोपैथी पढ़ती है
छत्तीसगढ़ में दिनांक 9 से विभिन्न जिलों में इसकी शुरुआत हो चुकी है इसके अंतर्गत पदाधिकारी चिकित्सा थैरेपिस्ट विशेषज्ञ नेचुरोपैथी के जन जागरूकता के लिए गोष्टी संगोष्ठी सेमिनार प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के आयोजन प्रारंभ है इसी कड़ी में 16 नवंबर को भिलाई शहर के नगर पालिक निगम के नेहरू नगर स्थित बेलवा तालाब (गुरु नानक सरोवर) मैं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है इसमें नेचुरोपैथी के चिकित्सक प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी जनमानस को निशुल्क अपनी सेवाएं देंगे जिसमें mud baat, मिट्टी स्नान, धूप स्नान, महिलाओं के लिए फेस मद फेस पैक, एवं वृक्षास न, जलनेति, मिट्टी पट्टी जैसे अनेक क्रिया करवाई जाएगी।
इस आयोजन को लेकर निशुल्क पंजीयन किया जा रहा है इस प्रकार के आयोजन को लेकर जन्म मानस में उत्साह दिखाई दे रहा है आयोजन दिनांक 16 नवंबर को प्रातः 9:00 बजे से 12:30 बजे तक निशुल्क किया जाएगा।
आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस नेचुरोपैथी डे के पोस्टर का आज दुर्ग जिला साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सिंह एवं जिला आयुर्वेदिक हॉस्पिटल आयुष अधिकारी डॉ दिनेश चंद्रवंशीके साथ-साथ आईएनएऔ, छत्तीसगढ़ के संरक्षक उमेश चितरंगिया जी प्रचार प्रसार . प्रशांत कुमार क्षीरसागर के लिए विमोचन किया गया।
प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में अधिक से अधिक भिलाईदुर्ग के स्वास्थ्य प्रकृति प्रेमियों से अनुरोध है कि आयोजन स्थल पर आकर नेचुरोपैथी प्राकृतिक चिकित्सा को समझे और अपने जीवन में अपनाएं ।
आठवें प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के प्रचार प्रसार के तहत आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष जी से स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे एवं छगनलाल सोनवानी किशोर कनोजे ने बैठकर पोस्ट का विमोचन कर उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा के आयोजन के संबंध में जानकारी दी इसी प्रकार धनोरा में आयोजित ग्रुप साइंस कॉलेज के छात्रों के मध्य डॉक्टर प्रमोद नामदेव डॉक्टर निर्मल गुप्ता डॉक्टर मेघराज साहू एवं नेचुरोपैथिस्ट आदित्य टंडन द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा की क्रियाएं शिविर में उपस्थित नस के छात्रों को बताई जिसमें मड mad baath, जल नीति मिट्टी पत्ती आंखों की सफाई एवं विशेष रूप से आज विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह डायबिटीज की रोकथाम की जानकारी दी गई आयोजन में सहयोग साइंस कॉलेज की स्पोर्ट्स टीचर मीणा माने प्रभारी डॉक्टर निराला में समस्त विघाथी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मनोज ठाकरे डॉक्टर प्रमोद नामदेव डॉक्टर निर्मला गुप्ता नीरा सिंह एवं वरिष्ठ योग नेचुरोपैथी थैरेपिस्ट आदित्य टंडन का योगदान रहा।