*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर की माँग रंग लाई, क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹करोड़ों की स्वीकृति*

*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर की माँग रंग लाई, क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹करोड़ों की स्वीकृति*

*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर की माँग रंग लाई, क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹करोड़ों की स्वीकृति*
*जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी चंद्राकर की माँग रंग लाई, क्षेत्र की सड़कों के लिए ₹करोड़ों की स्वीकृति*
     *बालोद :-* जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर की माँग पर विभिन्न महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए राशि स्वीकृत की गई है। इस घोषणा से क्षेत्र के निवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है।
*अध्यक्ष ने रखी थी विकास की बात*
जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कई मौकों पर मंत्रियों v मुख्यमंत्री से क्षेत्र की खराब सड़कों की समस्या को प्रमुखता से रखा था। उन्होंने बताया कि ये सड़कें स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी बाधा बन रही थीं, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि यह सिर्फ सड़कों के लिए स्वीकृति नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास, प्रगति और बेहतर भविष्य के लिए हरी झंडी है। हमारा उद्देश्य था कि जनता को सुगम यातायात मिले और आज यह सपना साकार हो रहा है। मैं सरकार का धन्यवाद करती हूँ।

*इन सड़कों पर होगा कार्य*
स्वीकृत धनराशि का उपयोग जिले के जिन सड़कों के निर्माण कार्य के लिए किया जाएगा इनमें मुख्य रूप से:
कोलीहमार से ठेकवाडीह मार्ग, बुहारडीह परसूली से ख़ुदनी मार्ग,भर्रीटोला से रजही मार्ग, गुजरा से बोरिद मार्ग,भर्रीटोला से ढोरीथेमा, मोखा बेलौदी से भूसरेंगा, डगनिया से परसदा, बेलोदी से अरमरीकला तथा खलारी से मुंडेरा मार्ग शामिल हैं।

*जनता में खुशी की लहर*
स्थानीय निवासियों ने इस स्वीकृति पर खुशी व्यक्त की है। ग्रामीणों ने कहा कि "हमारी वर्षों पुरानी माँग आज पूरी हुई है। यह स्वीकृति क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को एक नई उड़ान देगी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3