कुर्मी छात्रावास नेवरा में समाज के तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत, लिए गए कई निर्णय।

कुर्मी छात्रावास नेवरा में समाज के तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत, लिए गए कई निर्णय।

कुर्मी छात्रावास नेवरा में समाज के तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत, लिए गए कई निर्णय।
तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।


कुर्मी छात्रावास नेवरा में समाज के तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत, लिए गए कई निर्णय।
 छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज की आवश्यक बैठक आज रविवार को कुर्मी छात्रावास नेवरा में राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में 21 दिसंबर को होने वाले राज अधिवेशन को लेकर आवश्यक विचार विमर्श एवं चर्चा कर निर्णय लिया गया।
 बैठक में बताया गया कि आगामी राज अधिवेशन तिल्दा नेवरा नगर इकाई में आयोजित किया गया है जिसके लिए बीएनबी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड को अधिवेशन के लिए चयन किया गया है।।
 आगामी 21 दिसंबर को समाज के एक दिवसीय राज अधिवेशन किया गया है जिसमें समाज के ही लोगों को अतिथि बनाने एवं अतिथियों का भी चयन किया गया।
 साथ ही कई अन्य निर्णय भी लिया गया है, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान सहित खुला मंच आदि के लिए भी चर्चा कर निर्णय लिया गया।
  
 बता दें तिल्दा नेवरा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का राज अधिवेशन पहली बार आयोजित होगा, 21 दिसंबर को आयोजित उक्त राज अधिवेशन के लिए आहूत बैठक में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।

 बैठक तिल्दा राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा , उप राजप्रधान कौशल वर्मा, राज मंत्री दौलत धुरंधर, महिला अध्यक्ष रश्मि वर्मा, युवा अध्यक्ष दीपक वर्मा, मीडिया प्रभारी दिलीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।

 साथ ही केंद्रीय समिति द्वारा अनिवार्य चंदा के मुद्दे को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें अनिवार्य चंदा के नियम के लिए विरोध के स्वर उभर कर सामने आए हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3