सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाई गई।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा में वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाई गई।
इस कार्यक्रम में श्रीमती रानी सौरभ जैन पार्षद वार्ड क्रमांक 21, श्रीमती अनुराधा वर्मा भाजपा जिला ग्रामीण मंत्री, श्रीमती देवकी बाघमार मंडल उपाध्यक्ष ,श्रीमती नंदनी खीचारियां, श्रीमती बेबी गोस्वामी ,श्रीमती मंजू तिवारी, प्राचार्य श्रीवासुदेव साहू उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीमती रानी सौरभ जैन ने कहा कि 7 नवंबर 2025 को वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पूरा हुआ। वंदे मातरम हमारा राष्ट्रीय गीत है ।इस वर्षगांठ को मनाने की पहल हमारे प्रधानमंत्री जी ने की है। आप सभी बच्चे देश के आने वाले भविष्य है और आप सभी के सहयोग से वंदे मातरम का 150 वर्षगांठ पूर्ण होगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने घर के आसपास एक पेड़ अवश्य लगाए । जिससे भविष्य में पर्यावरण को बचाया जा सके। हमें अपने आसपास, गांव, शहर, विद्यालय में साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों से आगे कहा कि वह माननीय श्री प्रधानमंत्री जी की मन की बात अवश्य सुने ,इससे हमें बहुत ही महत्वपूर्ण देश-विदेश की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने सभी से अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहा तथा कहा कि इस विद्यालय में हमारी संस्कृति सिखाई जाती है। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा वर्मा ने कहा कि वंदे मातरम गीत उस समय लोगों को अंग्रेजों से लड़ने के लिए प्रेरित करता था। इस विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलता है। श्रीमती अनुराधा वर्मा ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को पेन व चॉकलेट प्रदान की। उनके जन्मदिन पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भेंट प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त भैया -बहन एवं आचार्य- दीदियां उपस्थित रहे।