*खरोरा में होगा विशाल दशहरा उत्सव, 61 फीट रावण दहन और इलेक्ट्रिक आतिशबाजी मुख्य आकर्षण,रावण का आज होगा दहन*
*खरोरा में होगा विशाल दशहरा उत्सव, 61 फीट रावण दहन और इलेक्ट्रिक आतिशबाजी मुख्य आकर्षण,रावण का आज होगा दहन*
खरोरा।
नगर खरोरा में इस वर्ष भी दशहरा उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। क्रिकेट स्टार ग्रुप और प्रयास युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन क्षेत्र के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजनों में से एक माना जाता है। इस बार भी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं और आयोजन समिति इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
*61 फीट ऊँचे रावण का दहन*
दशहरे के मुख्य आकर्षण के रूप में इस बार 61 फीट ऊँचे रावण का पुतला तैयार किया गया है। विशाल पुतले का दहन नगरवासियों और आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। समिति का कहना है कि इस वर्ष रावण दहन को और भी रोमांचक व यादगार बनाने की विशेष व्यवस्था की गई है।
उड़ीसा से आएंगे कारीगर, देंगे इलेक्ट्रिक आतिशबाजी का प्रदर्शन
उत्सव में उड़ीसा से आए विशेषज्ञ कारीगर लगभग डेढ़ घंटे तक भव्य इलेक्ट्रिक आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे। रोशनी और रंगों की यह झिलमिलाहट दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। आयोजन समिति का कहना है कि इस तरह की आतिशबाजी इस क्षेत्र के लिए पहली बार होगी, जिसे देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है।
*दर्शकों की सुविधा पर विशेष ध्यान*
आयोजन समिति ने दर्शकों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए बहुत छोटे-छोटे परंतु अत्यंत महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया है। पंडाल, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, पेयजल और पार्किंग जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
*प्रशासन और विभागों का सहयोग*
नगर पंचायत खरोरा, पुलिस प्रशासन, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग सहित सभी विभागों का सक्रिय सहयोग आयोजन समिति को प्राप्त हो रहा है। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
*क्षेत्रवासियों का उत्साह और सहयोग*
हर वर्ष की तरह इस बार भी खरोरा नगर सहित पूरे परिक्षेत्र के सम्माननीय नागरिकों का उत्साह और सहयोग आयोजन समिति को मिल रहा है। समिति का कहना है कि क्षेत्रवासियों के सहयोग के बिना इस स्तर का आयोजन संभव नहीं होता।
समिति की अपील
क्रिकेट स्टार ग्रुप और प्रयास युवा मंच ने सभी क्षेत्रवासियों से सपरिवार उपस्थित होकर इस भव्य दशहरा महोत्सव की शोभा बढ़ाने की अपील की है। समिति ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस बार का दशहरा आयोजन न केवल खरोरा बल्कि पूरे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बनेगा।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
---