तिल्दा नेवरा ।
दिलीप वर्मा।
खम्हरिया के नाकोड़ा कंपनी गेट के पास मारपीट दो लोगों को आई चोटे नेवर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
प्रार्थी विकास कुमार ने नेवरा थाना में शिकायत दर्ज कर बताया कि वह खमरिया स्थित नाकोड़ा पाइप इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड में काम करता है बुधवार की रात्रि लगभग 9:00 खमरिया गांव के शंकर मांडवी अपने अन्य साथियों के साथ कंपनी के मुख्य गेट के पास पहुंचे तो सुरक्षा कर्मी संतोष कुमार ने उन्हें ड्यूटी पर नहीं होने के चलते प्रवेश करने से रोका, तब शंकर मंडावी ने अभिषेक कुमार से सामान्य बैठक की मांग की , अभिषेक कुमार के आने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर उनसे कहा कि तुम ड्यूटी पर सोने की हमारी शिकायत करते हो ऐसे कहकर अभिषेक कुमार के साथ गाली गलौज कर मारपीट की जिससे अभिषेक कुमार व मिल मैकेनिक विकास कुमार को काफी चोट आई है, दोनों को सीर्वे के ओम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।।
इधर शिकायत पर नेवरा पुलिस ने आरोपी शंकर मंडावी एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296 , 3(5), 351 ( 2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।