तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का त्रैवार्षिक निर्वाचन में भक्त माता कर्मा पैनल के सभी प्रत्याशियों ने विजयी हासिल की

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का त्रैवार्षिक निर्वाचन में भक्त माता कर्मा पैनल के सभी प्रत्याशियों ने विजयी हासिल की

तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का त्रैवार्षिक निर्वाचन में भक्त माता कर्मा पैनल के सभी प्रत्याशियों ने विजयी हासिल की
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का त्रैवार्षिक निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें भक्त माता कर्मा पैनल से अध्यक्ष पद हेतु शीतल कुमार साहू , उपाध्यक्ष (पुरुष)पद हेतु गोविंद साहू,उपाध्यक्ष पद (महिला) हेतु श्रीमती विमला साहू,संगठन सचिव (पुरुष)पद हेतु खूबलाल साहू, संगठन सचिव (महिला) पद हेतु श्रीमती कुंती साहू ने प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश किए थे।जिसमें भक्त माता कर्मा पैनल के सभी प्रत्याशियों ने विजयी हासिल किए। 

तहसील साहू संघ राजहरा के 
कुल मतदाता _ 215 जिसमें 
कुल मत पड़े _176
निरस्त मत_ 10 जिसमें 
अध्यक्ष पद हेतु _ शीतल साहू को 110 मत एवं युवराज साहू को 58 मत ,उपाध्यक्ष (पुरुष)_गोविंद साहू को 109 मत एवं रेखूराम साहू को 59 मत, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती विमला साहू को 108 मत एवं श्रीमती पूर्णिमा साहू को 52 मत, संगठन सचिव (पुरुष) खूबलाल साहू 119 मत एवं हीरालाल साहू 47 मत,संगठन सचिव (महिला)_श्रीमती कुंती साहू 105 मत एवं श्रीमती नीरा साहू को 61 मत प्राप्त हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3