तहसील साहू समाज कांकेर का निर्वाचन हुआ संपन्न।
जिला कांकेर के अंतर्गत तहसील साहू समाज कांकेर का निर्वाचन दिनांक 15/9/2025 को दिन बुधवार को संपन्न हुआ निर्वाचन बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, कुल मतदाता 229 मे 213 मतदाताओं ने वोट डाला ,जिसमें ग्रामीण के 5, साथ ही परिक्षेत्र के 5 पदाधिकारीयों पदाधिकारी जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष - महिला व पुरुष, संगठन मंत्री - महिला व पुरुष ने मतदान किया,
अध्यक्ष पद मे द्वारिका साहू,(बागोडार) एवं उपाध्यक्ष पुरुष पद में राजकुमार साहू (कोकपुर)एवं महिला पद मे प्रमिला साहू(कोडेजूंगा ), संगठन सचिव पुरुष मे रोशन साहू,( माटवाड़ा लाल )एवं महिला नेमेश्वरी साहू (नन्दनमारा ) ने विजय हासिल किया।
रोशन साहू को साहू समाज के मतदाताओं ने सबसे ज्यादा आशीर्वाद देते हुए सर्वाधिक मतों से विजयी बनाया।