*त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा संपन्न — विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह और लगन*
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में त्रैमासिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन शासन के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप विगत 13 तारीख से प्रारंभ होकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन करने हेतु आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों ने अत्यंत लगन, अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर , संगम कुमार मन्नाडे, श्रीमती भारती तांती एवं सुश्री मानसी ने परीक्षा संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और परीक्षा को सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।