बेमेतरा:- मोहभट्ठा में लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- मोहभट्ठा में लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा:- मोहभट्ठा में लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
बेमेतरा:- मोहभट्ठा में लक्ष्मी पूजा उत्सव में शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा।दीपावली के पावन अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहभट्ठा कोदवा में जय बजरंग लक्ष्मी उत्सव परिवार द्वारा भव्य रूप से आयोजित माँ लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम में विधायक श्री दीपेश साहू शामिल हुए। विधायक श्री साहू ने विधि-विधान से माँ लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने पूजा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ आरती में भाग लिया तथा आयोजित भव्य भंडारे में सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त किया। कार्यक्रम स्थल पर सैकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और उत्सव का माहौल पूरे ग्राम में भक्तिमय बना रहा।
इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा माँ लक्ष्मी की आराधना का यह पावन पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह समृद्धि, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भी देता है। दीपावली का यह पर्व हमें सेवा, सहयोग और एकता के मूल्यों को सहेजने की प्रेरणा देता है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव, संस्कृति और आपसी भाईचारे की भावना मजबूत होती है। मैं माँ लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूँ कि उनके आशीर्वाद से हमारे क्षेत्र के सभी लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।” विधायक श्री साहू ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि —दीपों का यह पर्व आप सभी के जीवन में नई खुशियाँ, नई उमंग और नई ऊर्जा लेकर आए। माँ लक्ष्मी सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें।कार्यक्रम में ग्रामवासी, आयोजक समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3