*क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए दो बहनों का चयन*

*क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए दो बहनों का चयन*

*क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए दो बहनों का चयन*
*क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए दो बहनों का चयन*
खरोरा, 
07 अक्टूबर 2025।
शिशु मंदिर खरोरा एवं शासकीय शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, खरोरा के विद्यार्थियों ने संस्कृति महोत्सव 2025-26 में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्रतिभावान छात्राएँ कनक देवांगन और सौम्या वर्मा का चयन आगामी क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 12 से 14 अक्टूबर तक जबलपुर-देवास में आयोजित की जाएगी।

विद्यालय स्तर पर आयोजित विविध सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कला, सृजनशीलता और वक्तृत्व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —

रंगोली प्रतियोगिता (बाल वर्ग) में कनक देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया।
तात्कालिक भाषण (तरुण वर्ग) में सौम्या वर्मा ने अपने प्रभावशाली वक्तव्य से सभी को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किया।

मूर्तिकला (किशोर वर्ग) में छबी धीवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गीता पाठ (किशोर वर्ग) में जितेश दुबे ने सराहनीय प्रदर्शन किया।

निबंध प्रतियोगिता (तरुण वर्ग) में भूमिका बंजारे ने उत्कृष्ट लेखन क्षमता का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इन सभी विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण व्याप्त है। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणों ने चयनित प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

प्रधानाचार्य अश्वनी पाटकरने कहा कि “हमारे विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। यह परिणाम उनके परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है।”
विद्यालय परिवार ने कनक देवांगन और सौम्या वर्मा सहित सभी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं और आशा व्यक्त की है कि वे वहाँ भी अपने प्रदर्शन से खरोरा का नाम रोशन करेंगी।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर
--

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3